बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि वक्ता कल्पना पांडे अध्यक्ष सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी, ने समस्त छात्राओं को उपरोक्त विषय के महत्व से अवगत कराया गया।

कल्पना पांडे ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 10 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है बेटियों के जन्म से लेकर पालन पोषण तक समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे भ्रूण हत्या जैसे घृणित कृत्य को समाज से समाप्त किया जा सके।

उन्होंने महिलाओं से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी साझा किये। समाजशास्त्र विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतिमा चौरसिया ने छात्राओं से लिंगानुपात एवं महिलाओं हेतु समानता के अवसर विषय पर चर्चा की। इसी श्रृंखला में चित्रकला विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नारी के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को ट्रॉफी प्रदान कर प्राचार्या जी द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
