बेटी बचाओ बेटी पढाओ के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे जिला महिला चिकित्सालय, मेरठ में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मीनाक्षी भराला व डॉक्टर हिमानी अग्रवाल, सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी के नेतृत्व में नवजात सात बच्चियो से केक कटिग कराकर बेबी किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अर्न्तगत चिकित्सालय मे मौजूद समस्त स्टाफ एवम् बच्चियों के माता पिता को मुख्यमत्री कन्या सुंमगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं महिला कल्याण विभाग से सम्बन्घित सभी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।