ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम

Blog

ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल

ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ ने इशिता चौधरी को ₹11000 देकर किया सम्मानित

आज ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम को भव्यता के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल , विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार , महिला थाना प्रभारी प्रीति शर्मा , बेटिया फाउंडेशन से अंजू पाण्डेय, जिला प्रोविजन अधिकारी कार्यालय से अतिथियों का पुष्प वर्षा एवं तिलक के द्वारा स्वागत में सम्मान किया गया उसके उपरांत विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी एवं उपप्रबंधक शैवाल दुबलिश एवं प्रधानाचार्य डॉ0 मेघराज सिंह ने समस्त अतिथियों का प्रतीक चिन्ह के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया ।

मवाना क्षेत्र की ग्राम मुबारकपुर की इतिशा चौधरी पुत्री आकाशदीप राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती पहलवान एवं खेल महाकुंभ महारानी केसरी खिताब विजेता 2025 को मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ,विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ0 मेघराज सिंह ने ₹11000 की धनराशि का चेक एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि देश की बेटियां सेना से लेकर प्रशासनिक सेवा चिकित्सा सेवा तथा कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें सेवा नहीं कर रही हैं बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है अपने आप को मजबूत बनाना है तथा अपने राष्ट्र का निर्माण करना है नए भारत की पहचान बेटियां हैं इसलिए बेटियां पड़ेगी तो आगे बढ़ेगी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर मुझे यह कहते हुए गर्व है अब रक्षा के लिए आपको कहीं भी पीछे नहीं रहना है खेल के प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां अपना नाम रोशन कर रही है शिक्षा के क्षेत्र में एक अलक ज्योति जगा रही है।

जनहित फाउंडेशन की निदेशक अनिता राणा मलिक एवं ऋतु ने बाल विवाह मुक्त जनपद बनाने के लिए शपथ के लिए शपथ दिलाई गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में किया गया कार्यशाला व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 24.01. 2025 से 08.03. 2025 तक होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत समस्त छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई l स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सामान्य निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली, उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी समस्त छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया महिला थाना प्रभारी प्रीति शर्मा ने सभी हेल्पलाइन नंबर्स 181,1090,1076,
112,106 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही एंटी रोमियो की टीम द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया l बेटियां फाउंडेशन अध्यक्ष से अंजू पाण्डेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया
डॉ0 मेघराज सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *