सेन्ट जोजफ इंटर कालेज, डाउन टाउन हाल गंगानगर व हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लि0 पूठखास में किया गया मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन

Blog
उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के  उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पी.वी.एस.एम,ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम, (से.नि.) के निर्देशन में आज आपदा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी की देखरेख में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं प्रशासन विभाग, आपदा मित्र, एनसीसी, सिविल डिफेन्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागो के समन्वय से जनपद में भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा पर सेन्ट जोजफ इंटर कालेज, डाउन टाउन हाल गंगानगर, हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लि0 पूठखास में मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने निर्देशित करते हुये कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की मॉकड्रिल करायी जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो। उन्होने कहा कि मॉकड्रिल कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगो को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो और आपदा के समय वह घबराये नहीं बल्कि मॉकड्रिल में बताये गये तरीको को अपनाकर अपना बचाव कर सके।
 उन्होने कहा कि कर्मचारियो को अधिक से अधिक प्रशिक्षित किया जाये ताकि वह और बेहतर तरीके से आगे होने वाली मॉकड्रिल में इसका उपयोग कर सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं प्रशासन विभाग, आपदा मित्र, एनसीसी, सिविल डिफेन्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *