मास्टर ट्रेनर को प्रदान किया गया प्रशिक्षण

Blog

मेरठ कॉलेज मेरठ के सभागार में दीपक मीणा जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनर को प्रदान किये जा रहे प्रशिक्षण में प्रश्न उत्तर किया तथा मतदान के दिन कहां-कहां पर कमियां हो सकती हैं उन कमियों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही यह भी बताया कि चुनाव में ट्रेनिंग ही सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। यदि मास्टर ट्रेनर मतदान टीम को अच्छा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे तो निश्चय ही चुनाव में कहीं पर कोई कमी नहीं पाई जाएगी इसलिए एक-एक चीज को बहुत ही गहनता से अध्ययन करते हुए परख तथा कमियों को दूर करने के आदेश दिए।

नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु 26 अप्रैल 2024 के चुनाव पर्व के रूप में मनाने तथा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री श्रुति शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया उन्होंने बताया कि आपको अपने मां-बाप तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य को सत प्रतिशत मतदान के लिए मतदान केंद्र तक लेकर जाना है तथा उनसे मतदान कराना है अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए हम अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के लिए अपने हक की लड़ाई तभी लड़ सकते हैं जब सच्ची निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सर्वप्रथम मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

श्री शालिग्राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय रासना में ईएलसी की कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया
ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने नगर के सभी लोगों को अपील की सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, पहले वोट उसके बाद जलपान,
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट तथा स्टैंडी का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला ने किया साथ में डॉक्टर कौशल जहां उपस्थिति रही सेल्फी केंद्र का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों ने सेल्फी ली तथा आने वाले 26 अप्रैल 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा कि हम अवश्य ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *