21 जुलाई को देवनागरी इंटर कॉलेज में होगा भव्य श्रीगीता मानस सम्मेलन

Blog


सत्य सनातन वैदिक धर्म के संरक्षण, संवर्धन तथा भारतीय संस्कृति के अनुकूल समाज मे परिवेश निर्माण करने के लिए विश्व गीता संस्थान द्वारा,मेरठ के प्रबुद्ध नागरिकों का भव्य सम्मेलन आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित किया जाएगा।

आचार्य राधाकृष्ण मनोरी के संस्थापक – विश्व गीता संस्थान,केंद्रीय मंत्री विहिप)ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य सनातन वैदिक धर्म की जड़ें बहुत गहरी हैं। प्राणीमात्र के प्रति सदभावना होने के कारण सनातन धर्म आज तक अपने स्वरूप में सुरक्षित है। आज भी चारों ओर से निरंतर आक्रमण हो रहे हैं अंततः विधर्मियों को हर प्रकार से परास्त होना ही पड़ता है। प्रबुद्ध नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के चिंतक रचनाकार,समाजसेवी, साहित्यकार तथा शिक्षाविद वस्तुत: समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आचार्य मनोडी जी ने कहा कि विश्व गीता संस्थान के माध्यम से हम समाज को हर प्रकार से जागरूक कर रहे हैं आज पाश्चात्य भोगवाद के कारण हमारे नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है। हमारे परिवार बिखर रहे हैं समाज में जातीय उन्माद पैदा हो रहा है व संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो रही है। गद्दारों की लंबी फौज देश का वातावरण बिगाड़ने में लगी हुई है ऐसे समय में कोई ऐसा तंत्र अवश्य दिखाई देना चाहिए जो सबको एकता के सूत्र में पिरोए रख सके।उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवदगीता से श्रेष्ठतम मानव धर्मशास्त्र दुनिया में कोई हो नहीं सकता है ।गीता का उपदेश संपूर्ण मानव जाति के लिए भगवान ने अर्जुन के माध्यम से दिया है। हिंदू ईसाई मुसलमान अथवा किसी मत पंथ की चर्चा गीता में नहीं है गीता में तो मनुष्य को सच्चे अर्थों में मनुष्य बनने की प्रेरणा दी है। जानवरों या पशुओं जैसा आचरण करना मनुष्य के लिए उचित नहीं है हमारे यहां धर्म की कल्पना ही इससे की गई है की हर मनुष्य स्वयं को पहचान सके ।स्वयं का विकास कर सके मानव मात्र के कल्याण की कामना केवल हिंदू धर्म ही करता है। इस अवसर पर विश्व गीता संस्थान की महासचिव श्रीमती तुषा शर्मा ने बताया कि गीता मानव सम्मेलन में सभी वर्गों क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है दे।वनागरी इंटर कॉलेज में महर्षि वेदव्यास जयंती के उपलक्ष में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्रके विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता में विश्व गीता संस्थान मेरठ प्रांत के कार्य अध्यक्ष डॉ जितेंद्र त्यागी स्वागत अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह प्रधानाचार्य, dr आर के शर्मा एवं सुमनेश सुमन, तुषा शर्मा सहित आयोजक मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *