पोस्ट फोरम सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन

Blog

भारतीय डाक विभाग, भारत सरकार, मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर अनुराग निखारे IPoS के द्वारा पोस्ट फोरम सलाहकार समिति के नये सदस्य मनोनीत किए गए, जिसके अनुपालन में मेरठ कैन्ट प्रधान डाकघर में सरबजीत सिंह कपूर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत, प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, दिनेश चन्द्र जैन उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा पोस्ट फोरम सलाहकार समिति मेरठ सिटी प्रधान डाकघर में योगेश जैन अध्यक्ष अरिहंत पब्लिकेशन मेरठ, रचना बाठला समाज सेविका, मोहित जैन अध्यक्ष नगीन प्रकाशन, मेरठ के साथ
सीनियर पोस्टमास्टर चंचल ढाका मेरठ कैंट, सीनियर पोस्ट मास्टर मेरठ सिटी धर्मेश गगनेजा की अध्यक्षता एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सदस्यों को डाक विभाग की सभी योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई और उनसे सुझाव भी मांगे गए। उनके द्वारा दिए गए सुझावों को संज्ञान में लेने हेतु अपने उच्च अधिकारियों को भेजा गया । डाक विभाग की सभी लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार ने महिलाओं के लिए एक आकर्षक बचत योजना “महिला सम्मान बचत पत्र” नाम से प्रारंभ की है , जिसके तहत एक महिला 2 लाख तक का निवेश कर सकती है और इसका लॉकअप पीरियड 2 वर्ष है। 2 वर्ष पश्चात रूपए 2 लाख 32 हजार 44 का भुगतान किया जाता है। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से किसानों की फसल बीमा का भी कार्य कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का डाक विभाग जीवन बीमा भी करता है


मुख्य रूप से डाक विभाग ने रक्षाबंधन के अवसर पर स्पेशल लिफाफे भी तैयार करवाए हैं, एक लिफाफे की कीमत मात्र ₹10 है यह वाटर प्रूफ लिफाफे हैं, आज ही पोस्ट फोरम सलाहकार समिति के इन सम्मानित सदस्यों के द्वारा इन लिफ़ाफ़ों की बिक्री का शुभारंभ किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *