निर्णायकों ने माना बालको के पहले रोल माडल उनके माता पिता है दुसरे पर कलाम हैं
सृजनशिलता से भरपुर हैं प्रतिभागी
विज्ञान घर के चयन का आज तीसरा पड़ाव था और आज मेरठ के 70 में से 20 बाल वैज्ञानिक इसमें प्रतिभाग किया आज उन्हें दो हिससो में बाटा गया एक पक्ष जो उनके सैद्वन्तिक पक्ष का मूल्यांकन करा रहा था इसमें डा0 नारायन शरण ,युवराज शर्मा, डा0 दिक्षा यर्जुवेदी और विद्योत्तमा मिश्रा रही जबकि उनके व्यवहारिक और मानसिक पक्ष का मूल्यांकन गीता सचदेवा, डा0 तुषा अग्रवाल, स्चिरा चन्देल और दीपक शर्मा ने किया।
सत्यकाम एजूकेशन ट्रस्ट के सचिव अनुज शर्मा ने बताया कि विज्ञान घर के लिए दुनिया भर से अब तक 300 पंजीकरण हुये उनको दो राउण्ड में फिल्टर किया गया और उसके बाद 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें 30 बाहर के हैं और 70 मेरठ के हैं आज 70 का मूल्यांकन हुआ जिसमें से 20 को अगले राउण्ड के लिए निर्णायको ने निकाला है।