स्वीप मेरठ के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता पर 5000 स्क्वायर फीट से भी अधिक आकार में बृहद रंगोली बनाई गई। जिससे कर करने के लिए अपेक्स बुक का रिकॉर्ड की टीम भी विश्वविद्यालय पहुंची ।जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के विशाल निर्देशन में आयोजित मतदाता जागरूकता रंगोली का उद्घाटन नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ द्वारा किया गया। उन्होंने कहा की रंगोली बहुत ही सुंदर और आकर्षक है जो निश्चय ही लोगों को घरों से निकलकर वोट डालने के लिए प्रेरित करेगी। हमें बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए जरूर से वोट डालना चाहिए।
उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं ललित कला विभाग कीसराहना करते हुए कहा कि रंगोली निश्चय ही लोगों को घरों से निकलकर वोट डालने के लिए प्रेरित करेगी।और आगामी लोकसभा चुनाव में सभी को निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने युवाओं को मतदान शपथ भी दिलाई।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल गुप्ता कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहां की ललित कला विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु कराया जाए रहे कार्यक्रम विश्वविद्यालय की गुणवत्ता मैं वृद्धि करते हैं।
इससे प्रेरणा लेकर हम सबको मतदान अवश्य करना चाहिए। कुल सचिव धीरेंद्र वर्मा ने युवाओं को वोट के द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। प्रोफेसर रेखा तिवारी आयोजन सचिव नहीं बताया स्वीप कोऑर्डिनेटर, मेरठ .डॉ मेघराज शर्मा के सहयोग से इस रंगोली की योजना बनाई गई। जिसका एकमात्र उद्देश्य लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है आयोजन टीम को विद्यार्थियों द्वारा रंगोली में भारतीय निर्वाचन आयोग का लोगों ,बैलट बॉक्स ,दिव्यांगों के मतदान करते चित्र के साथ-साथ भारत माता का नक्शा, मेरठ स्वीफ “नमामि गंगे ” की “डॉल्फिन,”वोट देने का निशान लगे हाथ, तिरंगा ,बैलट बॉक्स, अलंकरण चित्रकार आदि को बहुत खूबसूरती के साथ फर्श पर उकेरा।
प्रातः 5:00 से विद्यार्थियों ने रंगोली को बनना प्रारंभ किया। प्रात कालीन सैर के लिए आए लोगों ने
रंगोली में बनी मतदाता स्लोगन को पढ़ा चित्रकारी को देखा और साथ ही सेल्फी भी ली सैकड़ो लोगों द्वारा रंगोली के साथ विशेष कर विद्यार्थियों द्वारा “वोट फॉर भारत”,” वोट फॉर बेटर इंडिया”,” जाना है भी जाना है वोट डालने जाना है, आदि नारे लगाए गए । बतौर अति विशिष्ट अतिथि प्रो. बीरपाल सिंह, चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित किस प्रकार के कार्यक्रम निश्चय ही मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक होंगे ललित कला विभाजन के लिए बधाई का पात्र है स्वीप सोशल मीडिया प्रभारी प्रिंस अग्रवालइस अवसर पर प्रोफेसर जितेंद्र ढाका, प्रोफेसर बिंदु शर्मा प्रोफेसर दिनेश कुमार चीफ वार्डन, प्रोफेसर आराधना गुप्ता प्रोफेसर जयमाला प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर जे ए सिद्की पुस्तकालय अध्यक्ष,प्रोफेसर दुष्यंत आदि शिक्षकों के अतिरिक्त कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉक्टर शालिनी धामा, डॉ रीता सिंह आकाश डॉ शालिनी, संजय,सुप्रिया गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।