पृथ्वी बचाओ ,भविष्यबचाओ’-प्रोफेसर बीर पाल सिंह

Blog

पृथ्वी का रूप धारण कर दिया पृथ्वी बढ़ाने का संदेश””विश्व पृथ्वी दिवस” के अवसर पर ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग के नेतृत्व में “पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ” मुहिम चलाई गई।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल जी ने पृथ्वी को बचाने तथा वैश्विक स्तर पर इसके लिए किए जाने वाले सक्रिय प्रयासों की समीक्षा करते हुए पृथ्वी की सुरक्षा के लिए अपील की ।पृथ्वी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों व शिक्षकों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत पृथ्वी के विभिन्न रूप धारण कर पोस्टर, स्लोगन , प्रेरक नारो के साथ पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीरपाल ने उपस्थित समूह को विश्व पृथ्वी दिवस के वर्ष 2025 की थीम से अवगत कराया।इस वर्ष पृथ्वी दिवस 2025 की थीम ‘आवर पावर, आवर अर्थ’ है. इस थीम के जरिए दुनिया भर के लोगों, संगठनों और सरकारों को यह संदेश दिया जा रहा है कि उन्हें पारंपरिक, क्षय होने वाले ऊर्जा स्रोतों की जगह पुन: प्रयोग किए जाने योग्य ऊर्जा स्रोतों को अपनाना चाहिए.। प्रोफेसर अलका तिवारी ने विश्व पृथ्वी दिवस के आदर्श वाक्य “पृथ्वी बचाओ, भविष्य बचाओ”22 अप्रैल को दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, प्रदूषण को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों की बचत और उचित उपयोग, रीसायक्लिंग को बढ़ावा देना और पेड़-पौधों को लगाकर धरती को हरा-भरा बनाना है. हम सबको मिलकर एकजुट होकर अपनी पृथ्वी को बचाने हरा भरा रखने के लिए प्रयास करना चाहिए तभी मानव जीवन भी सुरक्षित है। इस अवसर पर “जय श्री”द्वारा पृथ्वी की व्यथा का बहुत सुंदर अभिनय कर जन समूह को पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। जिसे सभी के द्वारा चलाया गया। इस कार्यक्रम को खालिद अतिथि प्रवक्ता द्वारा तैयार कराया गया। इस अवसर पर अनेक विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजन में शालिनी,खालिद, डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ डॉ रीता सिंह शिल्पी शर्मा शालिनी त्यागी आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *