मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए महिला सम्मेलन में वोट मांगने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसी…कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके निशाने पर रहे, बोली, वायनाड में जिस पीएफआई संगठन पर भारत सरकार ने बैन लगाया राहुल गांधी आतंकी संगठन पीएफआई के नेताओं के समर्थन से चुनाव लड़ रहें है।
एसडीपीआई के संगठन ने उन हिन्दू नेताओं की लिस्ट बनाई है जिनका वध करना है, गांधी खानदान चुनाव लड़ के लिए आतंकी संगठन के नेताओं का समर्थन लेने को तैयार है, जो फेहरिस्त बनाते हैं हिंदुओं की हत्या की, क्या ऐसे लोग लोकतंत्र के लिए खतरा नहीं है, लोकतंत्र में और संविधान में कांग्रेस का विश्वास नहीं
बोली, केरल में राहुल गांधी पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन के राजनीतिक समर्थन से चुनाव लड़ रहें हैं, ये वो संगठन है जिसे बेन किया गया है और पीएफबीआई ने केरल में हिंदू नेताओं की हत्या की लिस्ट बनाई है, मैं डंके की चोट पर मेरठ की भूमि से आरोप मढ़ती हूं, तमिलनाडु जाकर कांग्रेस के समर्थक देखे तो डीएमके के लोग हैं जिन्होंने बाबा अंबेडकर का संविधान जलाया, सत्ता का लालच है गांधी खानदान को, बंगाल में गांधी खानदान उनका समर्थन लेते हैं रामनवमी का जुलूस निकालने वालों पर पथराव करते हैं, राम का नाम लेने पर बंगाल पर नौजवानों को मौत के घाट उतारते हैं उनका समर्थन लेते हैं।
आपको सावधान करने आई हूं, आपका वोट का मायने रखता है मौत और जिंदगी का वोट है, इंडी एलाइंस की नियत लुटेरों की है, उन्होंने कहा कि अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने में हिचकिचाती है, पहले वायनाड लड़ना है फिर उत्तर भारत आना है, उन्होंने कोरोनाकाला का जिक्र करते हुए कहा कि जब सिर पर कोरोना में मौत मंडरा रही थी तब सपा, बसपा कांग्रेस नहीं थी बीजेपी वाले घर हर मास्क बांट रहे थे, मोदी ना होते तो न फ्री टीका लगता और न ही फ्री राशन मिलता। सपा वाले टीका लगाने का विरोध कर रहे थे, सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाने की बात कही, उन्होंने कहा कि मेरठ में तीन बार प्रत्याशी बदले है और तारीख ना निकली होती तो चौथा भी बदलते…बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को वोट देने की अपील की और कहा कि सूर्य हैं और मेरठ के लोग भाग्यशाली कि अरुण गोविल साक्षात उनके सामने हैं, दरअसल, मेरठ के राधा गोविंद मंडप में एकत्रीकरण और महिला सम्मेलन में पहुंची थी।