70 यूपी वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के बारहवे दिन एन सी सी कैडेटस् ने अपने दिन की शुरूआत पी टी एवं योग से की।

इसके पश्चात् सूबेदार अमित शर्मा ने दैनिक अभ्यास कराते हुए सावधान, विश्राम, दाॅहिने मुड, बाॅये मुड एवं मार्च पास्ट करने का तरीका सीखाते हुए ड्रिल की बारीकियों से अवगत कराया। इसके उपरान्त शिविर में कैम्प कमानडेन्ट कर्नल सौरभ डिमरी, डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार एवं सभी सहयोगी एन सी सी अधिकारियों, पी आई स्टाफ, सिविल स्टाफ एवं कैडेटस् का सामूहिक चित्र लिया गया।

सुबेदार विद्यायानन्द यादव, सी एच एम श्रीकान्त एवं हवलदार अमर लाल हरदे नेे कैडेटस् को ’सर्विस प्रोटेक्टर’ के बारे में जानकारी प्रदान की। ले यूसुफ अली़, ले राकेश कुमार, ने अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से कैडेटस् को ’प्रदुषण नियन्त्रण एवं कचरा प्रबन्धन’ विषय पर व्याख्यान दिया। मध्हृाान भोजन के उपरान्त शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट ले यूसुफ अली ने दस दिवसीय कैम्प की आख्या प्रस्तुत की।

इसके उपरान्त शिविर के प्रधान सहायक श्री कौशल गौड़ द्वारा कैडेटस् को टी0ए0 डी0ए0 का भुगतान किया गया तथा दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के प्रमाण पत्र का वितरण श्री राकेश रोशन, वरिष्ठ सहायक द्वारा किया गया। तत्पश्चात् शिविर के कैम्प कमानडेन्ट कर्नल सौरभ डिमरी ने कैडेटस् को सम्बोधित करते हुए शिविर में सिखाये गये पी टी एवं योग प्राणायाम इत्यादि को प्रतिदिन दिनचर्या में शामिल करने तथा शिविर में सिखाये गये सैन्य प्रशिक्षण से सशस्त्र सेना बलों में अजीविका बनाने हेतू प्रेरित किया तथा इसके साथ ही कैडेटस् को आदर्श नागरिक बनने हेतु शपथ दिलाई। शिविर में कैम्प कमाण्डेट कर्नल सौरभ डिमरी, कैम्प एडजूटेन्ट ले0 यूसुफ अली, ले0 राकेश कुमार, तृतीय अधिकारी कुमारी आंचल, द्वितीय अधिकारी आरती सैनी, बालिका कैडेट प्रशिक्षक पूजा तोमर,सूबेदार मेजर संजय कुमार, सुबेदार विघ्यानन्द यादव, नायब सुबेदार अमित कुमार शर्मा, हवलदार करन सिंह, हवलदर नरेश कुमार, हवलदार श्रीकान्त, हवलदार विजय कुमार, हवलदार कुलदीप कुमार, हवलदार अमर लाल हरदे शिविर के प्रधान सहायक कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहें।