एनसीसी युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर सी ए टी सी 265कैडेट्स को दिया विशेषीकृत आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शान्ति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, ग्राम इकला मोहद्दीनपुर, मेरठ में चल रहे एनसीसी युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन कैडेट्स को Specialized Disaster Response से जुड़े उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किए गए।

पूरे दिन के दौरान कैडेट्स ने विभिन्न आपदाओं की प्रकृति, जोखिम और त्वरित प्रतिक्रिया तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।प्रारंभिक सत्र में न्यूक्लियर, केमिकल एवं बायोलॉजिकल खतरों पर आधारित महत्वपूर्ण सैद्धांतिक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें कैडेट्स को इन खतरों की पहचान, प्रभाव तथा सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया।उसके पश्चात् डिकॉन्टैमिनेशन एवं रिस्पॉन्स ड्रिल्स पर दो घंटे का व्यावहारिक एवं प्रदर्शनीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान कैडेट्स ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का सही उपयोग, संदूषण हटाने की प्रक्रिया तथा वास्तविक परिस्थितियों में प्रतिक्रिया देने के कौशल का अभ्यास किया।उसके पश्चात् हीट वेव—रिस्पॉन्स एवं प्रिवेंटिव मेजर्स पर सत्र आयोजित हुआ, जिसमें गर्मी की लहरों के प्रभाव, प्राथमिक उपचार और सामुदायिक सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया।दोपहर के सत्र में कैडेट्स को कोल्ड वेव तथा सूखा पर अलग–अलग सत्रों में कैडेट्स को अत्यधिक ठंड और जल-संकट के दौरान राहत, बचाव और रोकथाम उपायों की जानकारी दी गई।दिनभर चले इन सत्रों के माध्यम से कैडेट्स ने विभिन्न आपदाओं के प्रति वैज्ञानिक, व्यावहारिक एवं जिम्मेदार दृष्टिकोण विकसित किया। छठा दिवस कैडेट्स के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा, जिससे वे भविष्य में सक्षम आपदा मित्र के रूप में समाज सेवा हेतु और अधिक तैयार हो सके।शिविर में कैम्प कमांडेंट कर्नल सौरभ डिमरी, डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल नीरज कुमार, ले राकेश, तृतीय अधिकारी कुमारी आंचल, सूबेदार मेजर संजय कुमार, बालिका कैडेट प्रशिक्षक पूजा तोमर, नायब सूबेदार अमित कुमार शर्मा, हवलदार सतीश कुमार, हवलदार करन सिंह, हवलदार नरेश कुमार, प्रधान सहायक कौशल गौड़ आदि उपस्थित रहे।