पीएनबी एमडी अशोक चन्द्र का मेरठ दौरावृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, ग्राहकों से लिया फीडबैक

Blog

मेरठ। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चन्द्र ने मंगलवार को मेरठ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीएनबी अंचल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने बैंक की ग्रीन पहल “पलाश” का उल्लेख करते हुए बताया कि देशभर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण, पेपर वेस्ट में कमी, सोलर लाइट एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है।इसके बाद अशोक चन्द्र गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में आयोजित ग्राहक सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राहकों से सीधे संवाद कर उनकी राय और सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि पीएनबी अपने 18.5 करोड़ ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है, जिसकी स्थापना स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय सहित अन्य महान विभूतियों ने एक स्वदेशी बैंक के रूप में की थी।

बैंक व्यवसाय विस्तार के लिए कृषि, एमएसएमई और रिटेल कारोबार से जुड़े क्लस्टर आधारित आउटरीच शिविरों का आयोजन करता है, जिनमें ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं और बैंकिंग उत्पादों की जानकारी दी जाती है। मेरठ की औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रगति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र व्यावसायिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन चुका है। उन्होंने बताया कि पीएनबी का मेरठ अंचल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में फैला है, जहां 378 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को विविध बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर अंचल प्रबंधक कुलदीप सिंह राणा, उप अंचल प्रबंधक मुकुल अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय प्रमुख अरविन्द तिवारी, मंडल प्रमुख सुदर्शन रथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *