चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में शासन के निर्देशानुसार बंदियों को संगम प्रयागराज से कलश में एकत्रित कर लाये गये मां गंगा के पवित्र जल को एक बड़े स्नान कुंडों में डाल कर सभी बंदियों को इस गंगाजल से स्नान कराया गया।बंदियों ने इस अवसर पर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ संगम से लाए गए गंगाजल से स्नान किया।

इस विशिष्ट स्नान आयोजन के शुरुआत में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा जेलर के अवनीश कुमार डिप्टी जेलर राम रतन, अलका सिंह और अमर सिंह एवं अन्य सभी जेलअधिकारियों द्वारा संगम से लाए गए गंगाजल के साथ विधिविधान से पूजन किया गया।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों को बताया गया कि जेल में निरुद्ध होने के कारण संगम जाकर महाकुंभ में स्नान से कोई वंचित न रहे इस उद्देश्य से कारागार मंत्री जी उ प्र शासन और डी जी कारागार द्वारा सभी बंदियो को गंगाजल से स्नान कराने और 144 वर्ष बाद पड़ रहे इस दिव्य महाकुंभ से पुण्य प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया है।

