एलएलसी टेन-10 लीग में खेल के प्रति जुनून के साथ प्रतिभाग करेंगे- एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल

Blog

आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एलएलसी टेन-10 के ट्रायल में उमड़े सैंकड़ों युवा

आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स टीम के मेंटर सुरेश रैना ने खिलाड़ियों को सिखाए क्रिकेट के गुर

खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसरः चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता

एलएलसी टेन-10 लीग में खेल के प्रति जुनून के साथ प्रतिभाग करेंगे- एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल


मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में एक ओर जहां सैंकड़ो छात्र-छात्राएं सुरेश रैना के मुखौटा पहन कर और हाथों में बैनर लेकर क्रिकेटर सुरेश रैना का स्वागत कर रहे थे तो दूसरी ओर क्रिकेट मैदान पर सैंकड़ों युवा क्रिकेटर अपनी प्रतिभा से सलेक्टर्स को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। चारो ओर उत्साह का माहौल था जिसमें विद्यार्थियों से लेकर खिलाड़ी तक अपने ‘हीरो क्रिकेटर’ की एक झलक देखने को बेताब थे। और हो भी क्यों न, आखिर मिस्टर आईपीएल जो पहुंचे थे आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे एलएलसी टेन-10 के ट्रायल में भाग ले रहे युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए। क्रिकेट की बाजी जीतने में माहिर सुरेश रैना ने अपने मृदुल व्यवहार से युवाओं का दिल भी जीत लिया।


आईआईएमटी विश्वविद्यालय स्थित आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर मंगलवार को आयोजित लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानि एलएलसी टेन-10 क्रिकेट लीग के ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिये सुबह से ही युवाओं की भीड़ मैदान पर पहुंचने लगी थी। पूर्व में ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके सैंकड़ों खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में युवा क्रिकेटरों ने मौके पर पहुंच कर पंजीकरण कराए और टेनिस बॉल से आयोजित ट्रायल में भाग लिया। ट्रायल में युवाओं के साथ उम्रदराज क्रिकेटरों का भी जोश देखने को मिला। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयनकर्ताओं की पारखी नजरों के बीच क्रिकेटरों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दोपहर को एलएलसीटेन-10 में आईआईएमटी इन्वेडर्स की टीम के मेंटर प्रसिद्ध क्रिकेटर सुरेश रैना खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय पहुंचे। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, श्रीमती सौरभ गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती पियांशु अग्रवाल ने क्रिकेटर सुरेश रैना का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में सड़क के दोनो ओर सुरेश रैना के मुखौटे पहने और हाथों में बैनर लेकर खड़े सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने महान क्रिकेटर का गर्मजोशी से स्वागत किया।


आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर पहुंचे सुरेश रैना ने एलएलसी टेन-10 क्रिकेट लीग के ट्रायल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलएलसीटेन-10 में आईआईएमटी इन्वेडर्स की टीम के मेंटर प्रसिद्ध क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा, यूपी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हर गली में एक रैना तैयार है, प्रतिभाओं को उभारने के लिए युवाओं को बस एक मंच प्रदान करने की जरूरत है। रैना ने कहा कि एलएलसी टेन-10 का आयोजन इन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफार्म साबित होगा।
सुरेश रैना ने न सिर्फ युवाओं में जोश भरा बल्कि खुद भी बल्ले और गेंद से हाथ आजमाकर क्रिकेटरों का मार्गदर्शन भी किया। रैना ने ट्रायल में पहुंचे कई युवा क्रिकेटरों से बात भी की। रैना ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ट्रायल में भाग ले रहे क्रिकेटरों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रशंसा भी की।


आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि महान क्रिकेटर सुरेश रैना का आगमन निःसंदेह युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करेगा। ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
आईआईएमटी इन्वेडर्स टीम के ऑनर और आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने जा रही टेनिस बॉल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग गैलेंट एलएलसीटेन-10  लीग में अपनी टीम आईआईएमटी इन्वेडर्स को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं। लीग में हम न केवल खेल के प्रति जुनून के साथ प्रतिभाग करेंगे, बल्कि मैदान और मैदान के बाहर प्रशंसकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
गौरतलब है कि इस गैलेंट एलएलसीटेन-10  लीग में जीतने वाली टीम को 10 लाख रुपये, उपविजेता टीम को पांच लाख रुपये दिये जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज को गिफ्ट में एक कार दी जाएगी और वहीं टूर्नामेंट के शीर्ष 9 खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी।
इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. दीपा शर्मा, कुलसचिव डॉ. वीपी राकेश, प्रति कुलपति डॉ. हर्षित सिन्हा और डॉ. वैभव श्रीवास्तव, निदेशक प्रशासन डॉ0 संदीप कुमार, डीडीयूएसी डायरेक्टर निर्देश वशिष्ठ, आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी के निदेशक उदित गौर समेत सभी शिक्षक एवं हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

फोन के बजाए, मैदान में मजे से खेलें क्रिकेट: सुरेश रैना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर, मिस्टर आईपीएल और आईआईएमटी मेरठ इन्वेंडर्स टीम के मेंटर सुरेश रैना ने युवाओं से कहा कि फोन के बजाए, मैदान में मजे लेकर क्रिकेट खेलें। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें मौका देने की जरूरत है। यह बाते सुरेश रैना ने मंगलवार को आईआईएमटी क्रिकेट मैदान में एलएलसीटेन-10 के लिए आयोजित ट्रायल के दौरान कही।
उन्होंने मेरठ को लेकर कहा कि मेरठ मेरा घर है और यहां से मेरा पुराना नाता है। यहां मेरी ससुराल है। यहां की खुशबू, यहां का खाना और मेहमान नवाजी मुझे पसंद है। उन्होंने कहा कि जब अपने शुरूआती दिनों में कानपुर या अन्य जिलों में ट्रायल या क्रिकेट खेलने जाते तो यहीं मेरठ सिटी स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ते थे। मेरठ से पुरानी यादें जुड़ी हैं। यहां से कई क्रिकेटर भारतीय टीम में भी शामिल हो चुके हैं यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एलएससीटेन-10 बच्चों के लिए बहुत अच्छा अवसर है। युवा क्रिकेटर इसमें अलग तरीके से अपना करियर बना सकते हैं। जो बच्चे पहले जिन खिलाड़ियों को टीवी पर देखते थे इस लीग के माध्यम से युवाओं को उन खिलाड़ियों से मिलने और उनसे क्रिकेट सीखने का अवसर प्राप्त होगा। उन खिलाड़ियों से युवा बात कर सकेंगे और किस प्रकार बड़े खिलाड़ी दबाव को झेलते हैं और अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं वह सीखने का भी मौका मिलेगा।

दो-दो रुपये इकट्ठा कर खरीदते थे गेंद

सुरेश रैना ने कहा कि उन्होंने भी टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। पहले गेंद और अन्य खेल उपकरण काफी महंगे थे। दो-दो रुपये इक्टठा कर गेंद खरीदते थे और क्रिकेट खेलते थे। टेनिस बाल से भी अच्छे से खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं। उन्होंने ट्रायल देने आए युवा क्रिकेटरों को भी टिप्स दिए कि अधिक से अधिक क्रिकेट खेलें और मजे लेकर खेलें और इसमें अपना कॅरियर बनाएं।

युवाओं का उत्साह देख कर खिलखिला कर हंसते सुरेश रैना।आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, श्रीमती सौरभ गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती पियांशु अग्रवाल ने क्रिकेटर सुरेश रैना का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *