शीतलहर के दृष्टिगत कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे.तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा घंटाघर,सोहराब गेट एवं मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाऐं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
रात्रि में खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरो में ठहराए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई, कम्बल, अलाव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।