“प्रदर्शनी को देख विद्यार्थी बोले हम भी यहां एडमिशन लेंगे”
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” से बने उपयोगी वे कलात्मक वस्तुओं को देखने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के ललित कला विभाग में राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल किठौर शाहजहांपुर की टीम ने शिक्षकों व विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण कर “कौशल विकास रोजगार परक कला प्रदर्शनी” का बारीकी से अवलोकन किया।
प्रोफेसर अलका तिवारी ने समन्वयक, ललित कला विभाग ने बताया की बाहर से आए हुए सभी विद्यार्थियों को बेकार की वस्तुओं से उपयोगी व सजावटी सामान बनाने का प्रशिक्षण भी विभाग के शिक्षकों में विद्यार्थीयों द्वारा दिया गया। सभी का स्वागत करते सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी कराई गई।