मनसबिया अरेबिक कॉलेज मेरठ में मुख्य मंत्री के आदेशानुसार राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उक्त दिशा – निदेॅशो के अनुपालन मे वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत *एक पेड़ मां के नाम* का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे 116 पौधो पौधरोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा नीम,व आम,अमरूद के पेड़ लगाए गए।पौधरोपण कार्यक्रम मे सम्मानित अतिथि जिला अल्पसंख्याक कल्याण अधिकारी मो रुहैल आजम के द्वारा जामुन, पिपल के पेड़ लगये गये।
कालिज के प्रधानाचार्य मोहम्मद अफजाल के द्वारा पौधारोपण किया ओर सभी बच्चो को इस अभियान मे एक पेड़ मां के नाम लगये जाने का आह्वान किया गया।
। जिसमे समस्त स्टाफ मनसबिया अरेबिक कॉलेज एव मिनी आई टी आई मनसबिया का विशेष सहयोग रहा।