गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ की एन सी सी इकाई के कैडेट्स ने22 यू पी बालिका वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल महेश चौहान के निर्देशन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत विद्यालय मैदान में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में लगभग 35पेड़ लगाएIआज विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरजीत कौर ने कैडेट्स और छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने तथा उनकी रक्षा करने के लिये प्रेरित किया। एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट बबीता राणा ने कैडेट्स को वृक्षो से होने वाले लाभ के विषय में अवगत कराते हुए उन्हें पालने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में 35 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मीनाक्षी शर्मा, श्वेता सिसोदिया, दीपमाला, अनुराधा अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।