आज जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मंगल पाण्डे नगर स्थित प्रेस भवन के जीर्णोद्धार किये जाने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिला सूचना अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को प्रेस भवन के जीर्णोंद्धार के संबंध में अब तक हुई कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया तथा जनपद में सूचना संकुल के निर्माण हेतु निदेशक महोदय (सूचना) लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के बारे में जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रेस भवन निर्माण व उसके उपयोग से संबंधित समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित सूचना विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।