डॉ पिंटू मिश्रा , प्राचार्य सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ को NIET ग्रेटर नोएडा में मिस मिसेज़ 2024 फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि फ़िल्मस्टार अमीषा पटेल रही ।
अपने क्षेत्रों में अपने कार्य से अपनी पहचान बनाने वाले शिक्षाविद् , इंटरप्नोयर आदि को क्रिस्टल अवार्ड 2024 दे कर 40 महानुभावों को सम्मानित किया गया जिनमें सुभारती विश्व विद्ययाल्य मेरठ से डॉ पिंटू मिश्र को बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने क्रिस्टल अवार्ड 2024 दे कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर बिट्स ऑफ़ डांस समीर ख़ुर्शीद ने किया । पिंटू मिश्रा कला के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते है कुलपति डॉ थपलियल , डॉ शल्याराज सीईओ सहित कॉलेज के अध्यापक व छात्र छ्राओ ने बधाई दे कर अपना हर्ष प्रकट किया ।