सेशन हाउस पर किया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

Blog

अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,उदयवीर सिह ने बताया कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्र व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में.अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सेशन हाउस पर किया गया।

जिसमें कि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त स्वामी कर्मवीर महाराज द्वारा न्यायिक अधिकारीगण को योगासन व प्रणायाम के महत्व के बारें में अवगत कराया गया और साथ ही सभी न्यायिक अधिकारीगण को योगासन एवं प्रणायाम भी कराया गया।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार यादव, पीठासीन अधिकारी भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण, मेरठ द्वारा की गयी तथा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यकम में सुनील कुमार, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण (दक्षिण), एस०एन० उपाध्याय पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय संख्या-01, वेदप्रकाश वर्मा, पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय संख्या-01, अचल नारायण सकलानी, ब्रजेण मणि त्रिपाठी, रमेश, पवन कुमार शुक्ला, चन्दशेखर मिश्रा, राकेश सिहं-द्वितीय, अपर्णा पाण्डेय, प्रहलाद सिहं, उदयवीर सिहं, ओमप्रकाश -नवम्, राजमंगल सिहं यादव, धीरेन्द्र सिहं, संगीता, कल्पना चौहान, आकांक्षा मिश्रा, अनुज कुमार ठाकुर, योगेश जैन, आशुतोष प्रशान्त शुक्ला, शिवेन्द्र शर्मा, ज्योति शर्मा तथा अंकित आदि न्यायिक अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग कर योगासान एवं प्रणायाम किया गया। योग गुरू कर्मवीर महाराज द्वारा योग एवं प्रणायाम का महत्व समझाया गया।

कार्यक्रम का संचालन ऋषिपाल सिह योगाचार्य द्वारा गया। जिला कारागार मेरठ में बन्दीयों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग एवं प्रणायाम किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *