स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के मंच कला विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शन व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में किया गया। इस सम्मान को ग्रहण करने व अपने प्रदर्शन व्याख्यान को देने लंदन से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बनारस घराने के तबला वादक पं0 संजू सहाय ने इस अवसर पर अपने उच्च स्तरीय तबले के वादन की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित से हुई। जिसमें विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वति की आराधना प्रस्तुत की गई। पं0 संजू सहाय बनारस घराने के पं0 राम सहाय घराने की छठी पीढ़ी के वाहक है। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरूआत तीनताल में उठान बजाकर की जिसके बाद उन्होंने अपने घराने की कुछ विख्यात गतों, कायदा रेला एवं बंदिशों इत्यादि को प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोह लिया। सभागार में उपस्थित सभी श्रोता उनके वादन क्षमता को देख अभिभूत हो गये। उनके साथ हारमोनिय पर कुशल संगति सुभारती विश्वविद्यालय के मंच कला विभाग में कार्यरत उस्ताद मेहराज खान के द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकारों उस्ताद अकरम खान, पं0 विजय शंकर मिश्र, पं0 हरिदत्त शर्मा, पं बिनोद पाठक, डॉ0 अतुल शंकर, प्रो0 जया शर्मा, प्रो0 रेखा तिवारी, डॉ0 निर्मल डॉ0 शैल शर्मा, अनुप सिंघल एवं डॉ0 अंजली, डॉ0 श्रुति राज वर्मा आदि के साथ शहर व अन्य शहरों के कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर मान बढ़ाया।
पं0 संजू सहाय का स्वागत कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी. के. थपलियाल एवं संकाय के डीन प्रो. पिन्टू मिश्रा एवं प्रो. भावना ग्रोवर ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह को देकर किया। सभी दर्शकों ने कार्यक्रम की जो़रशोर से सराहना की। संकाय के सभी सदस्य शिक्षकगण डॉ. इन्द्रेश मिश्रा, तनुश्री कश्यप, निशी चौहान, श्वेता सिंह, मेहराज खान, अभिषेक मिश्रा, अक्षय शर्मा एवं फरदीन हुसैन आदि उपस्थित रहें। विभाग के विद्यार्थीयों ने अतिथि वक्ता से कई प्रश्न कर अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. श्वेता चौधरी के द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन से पूर्व पं0 विजय शंकर मिश्र ने अपनी ज्ञान धारा से उपस्थित दर्शकों की ज्ञान पिपासा को शांत किया। विभागाध्यक्ष मंच कला विभाग डॉ0 भावना ग्रोवर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।