श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला मेरठ में छात्राओं ने विद्यालय की बाहरी चार दीवारी पर सामाजिक जागरूकता के लिए पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , वृक्षारोपण ,मतदान आदि विषयों से संबंधित प्रेरक व आकर्षक पेंटिंग बनाई व उन पर स्लोगन लिखे ।
आकर्षक रंगों से बनी ये पेंटिंगें कक्षा 10 की खुशबू व कक्षा 9 की काजल, प्राची, पायल ,सौम्या, सृष्टि, माही, अनामिका ने अध्यापिका शालिनी व श्रीमती रचना के सहयोग से तैयार की हैं। कॉलेज की दीवारों पर बनी ये खूबसूरत व प्रेरक तस्वीरें आगंतुकों को सम्मोहित व आकर्षित कर रही हैं। प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर ने बताया इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों से छात्राओं में कला के प्रति दिलचस्पी बढे़गी। पेंटिंग बनाने वाली छात्राओं व अध्यापिका को प्रधानाचार्या ने शॉल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।