शास्त्रीनगर में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शास्त्रीनगर मंडल, मेरठ महानगर अन्तर्गत वार्ड नंबर 04, शास्त्रीनगर मंडल में पी.वी.एस. चौराहा के समीप विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डा० सोमेंद्र तोमर रहें। सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास की ओर सतत् रूप से अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि विकास के नए आयाम को छू रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 में भारत के विश्व गुरु बनने के सपने को पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी विजन को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें हर पात्र हितग्राही को भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ शत्-प्रतिशत रूप से पहुंचना है।
साथ ही सरकार की प्रमुख जनलाभार्थी योजनाओं पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रालोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना की जानकारी देने के अलावा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। उसके बाद भाजपा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा यह लाभ केवल भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है।
इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, मंडल महामंत्री महिपाल भड़ाना, डॉ. बृजेश त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र मेघानी, पार्षद वीरेन्द्र शर्मा, पार्षद सत्यपाल मास्टर, पार्षद रविन्द्र कुमार, पूर्व पार्षद नरेन्द्र राष्ट्रवादी, निर्वाचन रस्तोगी, नीरज शर्मा, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहें।