पुलिस लाईन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Blog

भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री द्वारा परेड कमांडर, अन्य पुलिसकर्मी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओ को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पुलिस लाईन मेरठ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री  धर्मपाल सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब हमारे देश की सभी सीमाएं सुरक्षित है, वाह्य के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा मजबूत है। 
उन्होने कहा कि भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।
 सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई। 
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गयी।  प्रभारी मंत्री द्वारा परेड कमांडर एवं अन्य पुलिस कर्मियो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो की अध्यापक/अध्यापिकाओ को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।  
इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलुवालिया, मा0 एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0, आईजी0 नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नुपूर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *