पूर्ण हुयी परियोजनाओ का लोकार्पण मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाना सुनिश्चित करें- राज्यमंत्री
योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियो के साथ करें समन्वय स्थापित-संजीव बालियान
मनरेगा पशु शैड योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालको तक पहुंचाये- राज्यमंत्री
प्रकरणो पर कार्यवाही करते हुये शत-प्रतिशत निस्तारण का प्रयास किया जाये-जिलाधिकारी
आज जिला पंचायत सभागार में मा0 राज्यमंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार डा0 संजीव बालियान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद में समस्त विभागो में संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन एवं प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मेंं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाये।
राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत कराये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में मा0 जनप्रतिनिधियो को अवगत कराते हुये उनसे सुझाव प्राप्त कर कार्यवाही की जाये तथा पूर्ण हुयी परियोजनाओ का लोकार्पण मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि इस कार्यों को संबंधित समस्त अधिकारीगण गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में मिनी स्टेडियम, वृक्षारोपण तथा पशु शैड योजना के संबंध में अवगत कराया गया। मा0 राज्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि मनरेगा पशु शैड योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालको तक पहुंचाया जाये। जिलाधिकारी ने योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालको तक पहुंचाने के लिए लक्ष्य तय करने की बात कही।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला समूहो द्वारा की जा रही फूलो की खेती तथा महिलाओ द्वारा विद्युत सखी योजना के सफल क्रियान्वयन से अवगत कराया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बताया गया कि जनपद के सभी वार्ड ओडीएफ घोषित किये जा चुके है। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की प्रगति के बारे में मा0 राज्यमंत्री जी को अवगत कराया। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योजना के तहत पाईपलाईन डालने के बाद सडको की मरम्मत शीघ्र अति शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
विद्युत विभाग के अंतर्गत पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना तथा उदय योजना के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया। उन्होने नये स्वीकृत बिजलीघर तथा पुराने उपकेन्द्रो की क्षमता वृद्धि के विषय में मा0 राज्यमंत्री जी को अवगत कराया। मा0 राज्यंमत्री द्वारा जर्जर तारो को हटवाने, ढीले तारो को कसवाने तथा 11 केवी की लाईन जो आबादी के ऊपर से गुजर रही है, को शिफ्ट करने के निर्देश दिये।
पीओ डूडा के अंतर्गत प्रधानमत्रीं आवास योजनान्तर्गत बनाये जा रहे जनपद में आवासो की समीक्षा करते हुये लंबित प्रकरण, लाभार्थियों की किस्त, समय पर भुगतान न होना, जांच में पादर्शिता इत्यादि के संबंध में सख्त निर्देश देते हुये कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लाभार्थियो की सूची पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु जनप्रतिनिधियो के साथ समन्वय स्थापित किया जाये।
राज्यमंत्री ने जनपद में आयुष्मान कार्ड की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पूर्व में जिन लोगो के आयुष्मान कार्ड बने है उस परिवार के अन्य सदस्यो को भी योजना से आच्छादित किया जा रहा है। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस सत्र में कितने बच्चो के ऐडमिशन हुये, शिक्षा का अधिकार के तहत प्राईवेट स्कूलो में कितने निर्धन बच्चो को प्रवेश दिलाया गया, की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना (पार्क), सांसद निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी सडक योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्टेट स्मार्ट सिटी मिशन, अटल मिशन आदि की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आज दिशा की बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याएं एवं दिये गये सुझावों का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि अगली दिशा की बैठक से पूर्व संज्ञान में लाये गये संबंधित प्रकरणो पर कार्यवाही करते हुये शत-प्रतिशत निस्तारण का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी डा0 सरोजिनी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक सरधना अतुल प्रधान, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, नगरायुक्त अमित पाल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।