ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में यातायात सड़क सुरक्षा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का अयोजन

Blog

ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में यातायात सड़क सुरक्षा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने यातायात संरक्षक तथा मिशिका सोसायटी के उप सचिव सुनील कुमार शर्मा, यातायात पुलिस के टीएसआई धर्मवीर सिंह , हेड कांस्टेबल नमित मलिक का अंग वस्त्र तथा माला के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया।

हेड कांस्टेबल प्रार्थना का अंग वस्त्र एवं माला के द्वारा कोऑर्डिनेटर अर्चना तिवारी ने स्वागत एवं सम्मान किया उसके उपरांत सुनील कुमार शर्मा ने समस्त छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी तथा प्रार्थना व नमित मलिक ने यातायात की वत्तियों के संकेत को छात्र छात्राओं के साथ प्रयोगात्मक रूप में कर कर दिखाया बताया कि पूरा भारत देश में लगभग 5.50 लाख से अधिक लोगों की मौत यातायात के नियमों की जानकारी ना होना या उनके नियमों का पालन न करने के कारण होती है आज समस्त छात्र-छात्राएं यहां से संकल्प लेकर उठेंगे कि वह स्वयं भी यातायात के नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को यातायात के नियमों के प्रति बाध्य करेंगे छात्राओं को यातायात के नियम तोड़ने पर वसूले जाने वाले फाइन के बारे में भी जानकारी दी इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने प्रश्न उत्तर की जिनके जवाब टीएसआई धर्मवीर सिंह ने दिए विद्यालय के समाज शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन नृपेंद्र कुमार भटनागर ने किया कोऑर्डिनेटर कृष्ण चंद सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया आज के इस कार्यक्रम में सुनील कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार निमेष, श्रवण कुमार, डॉ राजीव राणा, सचिन मोगा, बृजेश कुमार, शिवानंद शर्मा, विशेष रस्तोगी, छाया गर्ग, विभा जैन, शिवानी चौधरी, नविता सैनी, हीरामणि सरोज, रामभूल नाथ, कपिल कुमार सिरोही, प्रीतम सिंह, अमरेश कुमार, मीनाक्षी, वैशाली, अनुरागिनी देवी, कुसुम चौहान, अंजनी अग्रवाल, चंद्रप्रकाश ,अभिषेक, विपिन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *