ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रथम पाली में हाई स्कूल हिंदी की परीक्षा से पूर्व जनपदीय पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार उपाध्याय तथा जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ राजेश कुमार की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं का तिलक उत्सव एवं पुष्प वर्ष के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया हाई स्कूल हिंदी में 750 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें से 59 छात्रों तथा 13 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी द्वितीय पाली का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल के द्वारा फिता काटकर तथा प्रधानाचार्य डॉ0 मेघराज सिंह , कोर्डिनेटर अन्जू सिंह, निष्ठा, अर्चना तिवारी , नमिता सैनी आदि ने तिलक एवं पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया तथा उसके उपरांत छात्र-छात्राओं के तिलक उत्सव एवं पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया ।

आदित्य पाली की परीक्षा में 751 छात्र-छात्राओं में से 58 छात्रों तथा 8 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शैलत , सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार कनौजिया , भैया केंद्र व्यवस्थापक आशा भारती उपस्थित रहे।

संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल ने बताया कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा एक महोत्सव की तरह मेरठ मंडल में आयोजित कराया जा रहा है छात्र-छात्राओं के सम्मान से परीक्षा के तनाव में कमी आएगी तथा परीक्षा से पूर्व यदि तनाव कम हो जाता है तब छात्र-छात्रा के द्वारा की गई मेहनत का शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त होता है तथा छात्र-छात्राओं को मिष्ठान के रूप में टाफी वितरण भी किया गया केंद्र पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा परीक्षा के दौरान एक एंबुलेंस तथा डॉक्टर की एक टीम की व्यवस्था की गई थी जिस किसी भी अपरिहर स्थिति में किसी भी छात्र-छात्रा के स्वास्थ्य में यदि गिरावट आती है तब उसे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जा सके।
