एनवायरमेंट क्लब द्वारा वायु प्रदूषण पर आधारित ‘प्रदूषण पर वार’ अभियान शुरू किया गया। अभियान को उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने शास्त्रीनगर स्थित अपने कार्यालय पर क्लब टीम के साथ लांच किया।
इस दौरान उन्होंने अभियान के आधिकारिक लोगो को लांच किया। अभियान के बारे में बात करते हुए उर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के सक्रिय युवा पर्यावरण संगठन एनवायरमेंट क्लब द्वारा शुरू किए गया यह प्रशंसनीय अभियान है क्योंकि लोगो को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करना अत्यन्त आवश्यक है, जिसका महत्वपूर्ण बीड़ा एनवायरमेंट क्लब के युवाओं ने उठाया है।
उन्होंने अपनी शुभकामनाएं इस अभियान के लिए प्रेषित करते हुए कहा कि उर्जा व वैकल्पिक उर्जा विभाग की ओर से हर संभव प्रयास इस अभियान को सफल बनाने हेतु किया जाएगा। अभियान की जानकारी देते हुए क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि एनवायरमेंट क्लब की पहल प्रदूषण पर वार अभियान के तहत विभिन्न स्कूल/ कालेजों व सोसाइटियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक, वॉल पेंटिंग, रैलियां, जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से वायु प्रदूषण कितना हानिकारक है और कैसे इसके रोकथाम के लिए व्यक्तिगत प्रयास और क़दम उठाए जा सकते हैं इस हेतु वृहद स्तर पर जागरूकता फैलाई जाएगी। सावन ने कहा कि भारत में गैर प्राकृतिक मौतों में दूसरा बड़ा कारण वायु प्रदूषण ही है, 2022 की एक रिपोर्ट अनुसार हर साल एक करोड़ से अधिक मौतें तो केवल वायु प्रदूषण के कारण ही हो रही हैं। बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहायता से कूड़े जलने और वायु प्रदूषण के कारकों के प्रति भी लोगो को सचेत किया जाएगा। स्कूल/ कालेजों के छात्रों को वायु प्रदूषण के संबंध में जागरूक करने के बाद उन्हें पर्यावरण मित्र के रूप में नियुक्त किया जाएगा ताकि वो इस विषय और अभियान का प्रसार कर सकें।
आज अभियान के लांचिंग में क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, महक शर्मा, चिराग मित्तल, सितांशु सक्सेना व प्रथम शर्मा मौजूद रहे।