आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल ने किया निशुल्क आयुर्वेदिक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

Blog

आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल गंगानगर, मेरठ के चिकित्सको की टीम के द्वारा ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद, मेरठ में ग्राम पंचायत घर पर निशुल्क आयुर्वेदिक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन नाजिम बहड़ा जिला पंचायत सदस्य के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में ग्राम के अनेक रोगियों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया। अभिश्यंद, तिमिर, मोतियाबिन्द, कर्णस्राव, कण्ठशल, कर्णनाद, कर्णगूथक, मुखपाक, नासास्राव, नासानाह, प्रतिष्याय व शिरःशूल से सम्बन्धित बीमारियां एवं मानसिक रोग तथा जोड़ों के दर्द से पीड़ित रोगी उपचार कराने के लिए पहुंचे। चिकित्सकों की टीम डा0 श्वेता सिंह एम0एस0 एवं डा0 अम्बर आर0एम0ओ0 के द्वारा कुल 58 रोगियों का परीक्षण एवं उपचार करने के साथ ही सर्दी के मौसम में रोगों से बचाव एवं स्वस्थ रहने के उपाय बताये। चिकित्सकों ने बदलती जीवन शैली को अनेक रोगों का कारण बताते हुए स्वस्थ रहने के लिए मौसमी फल- सब्जी, मोटा अनाज, शुद्ध जल का सेवन व साफ सफाई, योग एवं व्यायाम नियमित रूप से करने को कहा।

शिविर आयोजन में डा0 सुजीत कुमार दलाई प्राचार्य, डा0 अंजलि पूनिया, डा0 संदीप कुमार डायरेक्टर एडमिन, नवीन, मणिक, एवं गोपाल दत्त आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *