जिला पंचायत के सौजन्य से आयोजित किये जाने वाले हस्तिनापुर मखदूमपुर गंगा घाट पर मेले का उद्घाटन जनप्रतिनिधियो तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा एसएसपी रोहित सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
जनप्रतिनिधियो, जिलाधिकारी द्वारा मेले में स्थलीय भ्रमण करते हुये व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।