जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, सिलाई कारखाना, चिकित्सालय, पाकशाला तथा बैरक आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरो से परिजनो की मुलाकात, बायोमैट्रिक उपस्थिति,ओपन जिम, किचन आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीजेएम विनय कुमार, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हरीराम,जेल अधीक्षक जिला कारागार शशिकांत मिश्र, राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का स्टाफ सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।