
प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना कर भक्त जनों को बांटा प्रसाद
लखनऊ मे आयोजित कई भण्डारो मे उप मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा हजरतगंज दक्षिणमुखी हनुमान जी के मंदिर में ज्येष्ठ माह के अवसर पर भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया।उन्होने दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर मे हनुमान जी का दर्शन किया व पूजा अर्चना की
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की।

श्री मौर्य ने कहा कि हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित बड़े मंगल का दिन उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। बड़ा मंगल उत्तर भारतीय लोक आस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है। लखनऊ की धरती पर यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी समाज को शक्ति, भक्ति और सेवा का संदेश देते हैं। हम सब एक-दूसरे की मदद करेंगे, तभी सच्चे अर्थों में धर्म की विजय होगी और मानवता का कल्याण होगा।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने श्री कपिल देव अग्रवाल राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) के लखनऊ आवास पर आयोजित भण्डारे मे प्रतिभाग किया। उप मुख्यमंत्री ने आम्रपाली स्वीट्स सीतापुर बाईपास चौराहा हरदोई रोड दुबग्गा मे आयोजित विशाल भण्डारे मे भी भाग लिया।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने भागीदारी भवन गोमतीनगर मे विकसित भारत का अमृत काल और सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल विषयक प्रदेश स्तरीय कार्यशाला मे प्रतिभाग कर कार्यशाला को सम्बोधित भी किया।
