एमएस बी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने पूल पार्टी में की जमकर मस्ती
एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे समर कैंप में छात्रों ने पूल पार्टी में जमकर मस्ती की इसमें प्राइमरी विंग और जूनियर विंग के बच्चों ने भाग लिया है इसके अलावा बच्चों के लिए आर्ट एंड कलरिंग एक्टिविटी,योग, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ-साथ जुंबा व डांस क्लास की एक्टिविटी भी कराई गई।
पूल पार्टी के दौरान संगीत की धुनों के बीच नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के करीब 200 बच्चों ने पूल के ठंडे पानी में अपने टीचर के साथ जमकर मस्ती करके बाद बच्चों ने शरबत नमकीन व तरबूज खाकर पिकनिक का आनंद लिया। इस दिन विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई बच्चों को बताया गया कि वह अपने घर पर परिंदों के लिए पानी रखें और इसके अलावा और भी कई एक्टिविटी और अच्छी आदतें सिखाई गई।