70 यू पी वाहिनी एन सी सी मेरठ के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी0- 268 का आयोजन दिनाॅक 06 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर 2024 तक कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार एवं डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट मेजर रीजू रावत के नेतृत्व में किया जा रहा है।
शिविर में मेरठ समूह मुख्यालय एन सी सी मेरठ के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न वाहिनियों के 487 कैडेटस् का पंजीकरण बायोमैट्रिक के माध्यम से किया गया। सी0ए0टी0सी0- 268 में कैडेटस् को प्रतिदिन प्रातः योग एवं पी0टी0 का दैनिक अभ्यास कराया जायेगा तथा कुशल पी0आई0 स्टाफ एवं सहयोगी एनसीसी अधिकारियों द्वारा नियमित विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से जैसे – मानचित्र अध्ययन, फायरिंग, कम्पास रीडिंग, जमीनी संकेत एवं दूरी का अनुमान लगाना तथा विभिन्न हथियारों का खोलना एवं जोडना आदि एनसीसी के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जायेगा। एनसीसी कैडेटस् को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार ’ए’, ’बी’ एवं ’सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा हेतु तैयारी कराई जायेगी एवं इस शिविर में गणतत्र दिवस में प्रतिभाग करने वाले मेरठ ग्रुप के कैडेटस् का चयन भी किया जायेगा। दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को अनुशासन, शारीरिक शिक्षा, हथियारों का प्रशिक्षण, ड्रिल प्रशिक्षण, पी0टी0, योगा, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा आदि की विशेष जानकारी प्रदान की जायेगी।
शिविर के दूसरे दिन प्रातः एन सी सी कैडेटस् को योगा एवं पी0टी0 के माध्यम से स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने की प्रेरणा दी गई। इसके उपरान्त कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार ने शिविर का विधिवत् शुभारम्भ करते हुए कैडेटस् को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कैडेटस् को शिविर में दिये जाने वाले प्रशिक्षण के विषय में अवगत कराते हुए शिविर से होने वाले लाभ के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने शिविर के दौरान कैडेटस् को स्व अनुशासित रहते हुए एवं सदैव देशसेवा के लिये अग्रणी रहने हेतू प्रेरित किया। इसके पश्चात हवलदार संजीव कुमार, हवलदार विनोद कुमार नेे कैडेटस् को चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली एवं डेल्टा में बाॅटकर .22 राईफल के विशेषताओं जैसे- राईफल का वजन, लम्बाई एवं उसके मुख्य भाग एवं निर्माण के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। सूबेदार एस पी शर्मा एवं हवलदार सुभाष चन्द्र ने कैडेटस् को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से ’.22 एम0एम0 राईफल से किस प्रकार फायर किया जाये एवं किस प्रकार फायर होता है’ के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। ले0 राकेश कुमार एवं ले0 अहमद फईम ने कैडेटस् को ’एन सी सी संगठन’ के विषय में बताते हुए समस्त एन सी सी निदेशालयों के विषय में अवगत कराया। सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को खेलकूद एवं श्रमदान के माध्यम से समाज सेवा के लिये प्रेरित किया गया। सायं 8 बजे के उपरान्त तृतीय अधिकारी सुषमा यादव ने छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई। डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट मेजर रीजू रावत ने कैडेटस् को प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ’ए’ ’बी’ एवं ’सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा में आने वाले पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने का प्रयास किया जायेगा।
शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट ले0 यूसुफ अली, ले0 राकेश कुमार, ले0 अहमद फईम, एन सी सी अधिकारी शाहिद अली एवं सुषमा यादव, ओनरेरी ले0/सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार एस पी शर्मा, सुभाष चंद, नायब सुबेदार जोगिन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, बीएचएम विनोद कुमार, सी एच एम जितेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, हवलदार करन सिंह, संजीव कुमार, सुभाष चन्द्र, नायक अमर लाल हरदे शिविर के प्रधान सहायक कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा एवं वाहन चालक रामचन्द्र, विक्रान्त, लस्कर मूलचन्द, अशोक कुमार, प्रिया, एवं रानी आदि उपस्थित रहें।