जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Blog
आज  जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय पष्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन), सुरजकुंड बाल गृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में  जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा कक्ष, बैरक, लाईब्रेरी आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरो से वार्ता करते हुये उनसे खान-पान, खेलकूद आदि विषयो पर जानकारी प्राप्त की। नारी निकेतन में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा बच्चो का हैल्थ चैकअप कराये जाने के निर्देश दिये।

सुरजकुंड बालगृह में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने बच्चो से वार्ता की तथा संबंधित अधिकारी को बच्चो को मैन्यू के अनुसार खाना, सोने हेतु रजाई आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने वहां कराये जा रहे कंस्ट्रक्शन कार्य को देखा। जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चो को बैग आदि सामग्री का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक जिला कारागार वीरेश राज शर्मा, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, नारी निकेतन, सुरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *